दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव ने गुरुवार को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली
दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव ने गुरुवार को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। शरद यादव अपने आवास पर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें यहां लाया गया था। शरद यादव लंबे समय से गुर्दे से संबंधित समस्याओं से पीड़ित थे और नियमित रूप से डायलिसिस करवाते थे।

कद्दावर समाजवादी नेता शरद यादव का जन्म 1 जुलाई, 1947 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के बाबई गांव में हुआ था। वे दिवंगत मुलायम सिंह यादव और जॉर्ज फर्नांडीस जैसे अन्य समाजवादी नेताओं के समानांतर समाजवादी ब्लॉक के एक प्रमुख नेता थे। 70 के दशक में कांग्रेस विरोधी आंदोलन के दौरान शरद यादव के राजनीतिक करियर का उदय हुआ था।
