शंभू बॉर्डर पहुंचा किसानों का जत्था… दोपहर 1 बजे दिल्ली कूच के लिए होंगे रवाना

Delhi Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले 9 महीने से कैंप लगाकर बैठे किसान आज दोपहर 1 बजे दिल्ली में संसद की ओर मार्च निकालेंगे। MSP, कर्जमाफी और पेंशन जैसी मांगों को लेकर 13 फरवरी से धरना दे रहे किसानों को हरियाणा सरकार ने मार्च की इजाजत नहीं दी है। हालांकि पिछली बार की तरह इस बार किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं, बल्कि पैदल ही दिल्ली जाएंगे. किसानों के दिल्ली कूच से पहले पुलिस ने बॉर्डर वाले इलाकों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।

लम्बे समय से किसान कर रहे हैं प्रदर्शन
किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर इससे पहले 13 फरवरी और 21 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें सुरक्षा बलों ने पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर शंभू और खनौरी में रोक दिया था. इस बार किसान जिन 12 मांगों को लेकर मार्च कर रहे हैं, उनमें एमएसपी (MSP) की गारंटी, मुआवजा, पेंशन, स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट के सुझाव को लागू करना शामिल है.

इन मांगों के साथ दिल्ली में कूच करेंगे किसान

  • पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के चलते किसानों को 10 प्रतिशत प्लॉट और 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए।
  • 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर का चार गुना मुआवजा और 20 प्रतिशत प्लॉट दिया जाए।
  • भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का फायदा दिया जाए।
  • हाई पावर कमेटी द्वारा पास किए गए मुद्दों पर सरकारी आदेश भी जारी हो।
  • आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण किया जाना चाहिए।

पैदल दिल्ली जाएंगे किसान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 101 के किसान आज दोपहर 2 बजे शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर रवाना होंगे। किसानों का पहला जत्था पटियाला-अंबाला सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर पर एकत्र होने लगा है। हालांकि पिछली बार की तरह इस बार किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं, बल्कि पैदल ही दिल्ली जाएंगे। किसानों को रोकने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़ सकती है। इससे राहत पाने के लिए किसानों में नमक भी बंटवा दिया गया है।

हाई अलर्ट पर हरियाणा पुलिस
शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। पुलिस ने पानी के टैंकर, घुड़सवार पुलिसकर्मी समेत तमाम इंतजाम कर लिए हैं। शंभू बॉर्डर से पुलिस की तैयारियों के कुछ वीडियोज सामने आ रहे हैं।

किसानों को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
बता दें कि पर्दे के पीछे क्या हो रहा है कोई नहीं जानता। किसानों का दावा किस हद तक सही है? न्यूज 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। हालांकि किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकना हरियाणा पुलिस के सामने बड़ी चुनौती होगी। अब देखना होगा कि हरियाणा पुलिस इससे कैसे निपटेगी?

यह भी पढ़ें…

Delhi में AAP को तगड़ा झटका… विधानसभा स्पीकर गोयल का चुनावी राजनीति से सन्यास

दिल्ली के ट्रिपल मर्डर में हैरान कर देने वाला खुलासा; घर में ही निकला कातिल?

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, मां-बाप और बेटी की चाकू गोदकर हत्या

Back to top button