
अभिनेता विजय देवरकोंडा से फिल्म लाइगर में फंडिंग की पूछताछ
अभिनेता विजय सुबह करीब 8 बजे ED के दफ्तर पहुंचे. लाइगर देवरकोंडा की डेब्यू हिंदी फिल्म थी, जिसका बजट 100 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है.

अभिनेता विजय देवरकोंडा से ED ने उनकी फिल्म लाइगर में फंडिंग को लेकर बुधवार को पूछताछ की. देवरकोंडा सुबह करीब 8 बजे ED के दफ्तर पहुंचे. लाइगर देवरकोंडा की हिन्दी की डेब्यू फिल्म थी, जिसका बजट 100 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. ED ने इस फिल्म में फंडिंग को लेकर सिर्फ देवरकोंडा से ही नहीं बल्कि फिल्म के निर्माता चारमी कौन से भी पूछताछ की थी. कौर से ED ने 17 नवंबर को पूछताछ की थी. उस दौरान उनसे खास तौर पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के आरोपों को लेकर पूछताछ की गई थी.
