अयोध्या राम मंदिर में लागू हुआ पुजारियों का ड्रेस कोड…इससे पहले थी ये व्यवस्था

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरे होने वाले हैं, इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्देशानुसार गुरुवार एकादशी से सभी पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। अब सभी पुजारी पीला कुर्ता, चौबंदी, सफेद धोती और पगड़ी पहनेंगे।

यह ड्रेस कोड 25 दिसंबर से प्रभावी हो गया है। अब पुजारी पीतांबरी धारण कर पूजा अर्चना करेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से पुजारियों को 2-2 सेट ड्रेस प्रदान किए गए हैं, जिससे वे अब इस नए ड्रेस कोड के तहत पूजा कार्य करेंगे।

अब तक नहीं ऐसी व्यवस्था
बता दें कि राममंदिर में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के अलावा 13 और पुजारी हैं. इनकी ड्यूटी सात-सात पुजारियों के ग्रुप में बांटकर लगाई जाती है. सभी के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर पहले से ही पाबंदी है. अब सभी के लिए ड्रेसकोड भी लागू किया गया है. अभी तक पुजारियों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी. वह अलग-अलग ड्रेस में आकर पूजा अर्चना कराते थे.लेकिन नया ड्रेस कोड लागू होने के बाद अब पीतांबरी में ही पुजारी रोजाना रामलला की पूजा-अर्चना करेंगे.

पुजारियों की पहचान होगी आसान
सुबह की शिफ्ट में 7 पुजारियों और शाम की शिफ्ट में 7 पुजारियों की पाली लगती है. राममंदिर के अलावा यह पुजारी कुबेर टीला के शिवालय और हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं. ड्रेस कोड लागू होने के बाद एक फायदा यह भी होगा कि रामलला की पूजा-अर्चना करने वाले पुजारियों की पहचान भी आसान हो जाएगी.

पहली वर्षगांठ को लेकर तैयारी तेज
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी. पोस्ट में बताया गया है कि अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी. इस दिन मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें…

UP Weather: ठंड से ठिठुर रहे लखनऊ में अब बारिश, दिन में छाए रहेंगे बादल

देश व धर्म के लिए हुई थी सिख पंथ की शुरुआत…वीर बाल दिवस कार्यक्रम में बोले CM Yogi

बुंदेलखंड को यूपी का स्वर्ग बनाने की एक और पहल…44605 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास

Back to top button