दिल्ली ब्रेकिंग न्यूज़: सीएम केजरीवाल ने एलजी को भेजे नए मंत्रियों के नाम
सौरभ भारद्वाज और आतिशी बनेंगे मंत्री!
सीएम केजरीवाल ने एलजी को भेजे नए मंत्रियों के नाम | मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली कैबिनेट में दो मंत्रियों की जगह खाली है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजे हैं।
कैलाश और राजकुमार को मिला ये विभाग
सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद गहलोत को वित्त, प्लानिंग, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, पावर, होम, अर्बन डिवेलपमेंट, इरिगेशन एंड फ्लड कंट्रोल, वाटर डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है। राजकुमार आनंद को एजुकेशन, लैंड एंड बिल्डिंग, विजिलेंस, सर्विस, टूरिजम, आर्ट कल्चर एंड लैंगवेज, लेबर, हेल्थ एंड इंडस्ट्री विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।