नोरा फतेही की लग्जरी लाइफस्टाइल

नोरा फतेही बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा हैं। वह अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने डांस को लेकर चर्चा में रहती हैं। मूल रूप से कनाडा की रहने वालीं नोरा फतेही ने मायानगरी खूब नाम कमा लिया है। नोरा की लाइफस्टाइल भी काफी लग्जरी और चर्चा में रहती है।

 

नोरा फतेही की लग्जरी लाइफस्टाइल (source-social media )

मुंबई में नोरा फतेही का आलीशान घर भी है। लगभग 10 करोड़ की कीमत वाले इस घर का इंटीरियर पीटर मैरिनो ने डिजाइन किया है। 

नोरा फतेही के पास लग्जरी वैनिटी वैन भी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वैन की कीमत 5 करोड़ रुपये के लगभग है।

नोरा फतेही लग्जीरियस लाइफस्टाइल(Photo: Nora Fatehi Instagram)

नोरा फतेही हैंडबैग्स की काफी शौकीन हैं। वह कई बार 7 लाख रुपये की कीमत वाले हर्मी बिर्किन्स के बैग कैरी किये हुए नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह लुई वुइटन बैग्स के साथ भी दिखी हैं। इन बैग्स की की कीमत करीब 5 लाख रुपये होती है।

नोरा फतेही हैंडबैग्स की काफी शौकीन (Photo: Nora Fatehi Instagram)

नोरा फतेही भले आज इतनी लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीती हों लेकिन इससे पहले उन्होंने काफी संघर्ष किया है। उन्हें भारत में स्थापित होने में काफी दिक्कत हुई थी।

नोरा फतेही लाइफस्टाइल ((Photo: Nora Fatehi Instagram))

नोरा फतेही खुद इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वह कनाडा से मात्र 5 हजार रुपये लेकर इंडिया आई थीं। अपनी मेहनत और कला के दम पर नोरा आज करीब 30 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।बॉलीवुड में फैन की जबदस्त चहेती अदाकारों और डांस क्वीन के नाम से प्रसिद्ध है |

Back to top button