मोदी जी बहुत अच्छे प्रधानमंत्री हैं…कुमार विश्वास ने CM Yogi को लेकर कर दी ये भविष्यवाणी
Kumar Vishwas on CM Yogi: कुमार विश्वास का बयान पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। पहले उन्होंने रामायण और महाभारत पढ़ने की सलाह दी, फिर इसे अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल से जोड़ दिया गया। इसके बाद खूब राजनीतिक बवाल मचा। अब उन्होंने सीएम योगी पर के भविष्यवाणी की है.
दरअसल राजधानी लखनऊ में मंगलवार को ‘अटल गीत गंगा’ कार्यक्रम हुआ। जिसमें हिंदी कवि कुमार विश्वास भी पहुंचे थे। इस दौरान कुमार विश्वास ने अपने अनोखे अंदाज में कई बातें कही हैं. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर भविष्यवाणी कर दी.
सीएम योगी के लिए विश्वास ने कही ये बात
मशहूर कवि कुमार विश्वास ने यह संकेत देते हुए कहा… तब कहा जाता था कि अटल जी बहुत अच्छे हैं। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जी की एंट्री हुई। फिर कहा जाने लगा कि अटल जी और आडवाणी जी दोनों बहुत अच्छे और आदरणीय मुख्यमंत्री थे। कुमार विश्वास ने सीएम योगी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘वह दिन दूर नहीं हैं जब योगी केंद्र में आएंगे तो लोग यही कहेंगे कि नरेंद्र मोदी अच्छे व्यक्ति थे।’ साथ ही कुमार विश्वास ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां पर आना और सम्मानित होना मेरे लिए बेहद ही आनंद की बात है।
‘नरेंद्र मोदी कितने अच्छे व्यक्ति थे’
इतना ही नहीं कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की. उन्होंने योगी को भारत में “ऊर्जा का सबसे आशावादी स्रोत” बताया. असल में कुमार विश्वास के कहने का मतलब था कि वह दिन दूर नहीं जब योगी आदित्यनाथ केंद्र में आएंगे, और तब लोग कहेंगे कि नरेंद्र मोदी कितने अच्छे व्यक्ति थे. उनके इस बयान के बाद मंच पर मौजूद लोग मुस्कुराने लगे और तालियां भी गूंजीं.
सीएम योगी ने भी कुमार विश्वास की तारीफ
उन्होंने कहा कि प्रयागराज ने कुमार विश्वास को जिंदगी और नई दिशा दी। यहां से ही वे अपनी मातृभूमि गए और वहां से अपना केंद्र बिंदु बनाकर साहित्य जगत में छा गए। ऐसा कोई व्यक्ति शायद ही होगा जो कुमार विश्वास को ना सुनना चाहता हो। उनकी लेखनी ने भी उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई।
फिलहाल उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इसे योगी आदित्यनाथ को भविष्य में प्रधानमंत्री के तौर पर देखने के संकेत के रूप में देख रहे हैं. ऐसी ही कुछ बात एक बार कुमार विश्वास ने एक बार पीएम मोदी के लिए कही थी जब वे गुजरात के सीएम थे.
यह भी पढ़ें…
UP News: छेड़खानी की शिकायत पड़ी भारी, चाकू की नोक पर किया रेप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल…
पहली पत्नी की मौत बताकर की दूसरी शादी, सच के बाद मचा बवाल…
Lucknow: राजधानी में ताबड़तोड़ डबल एनकाउंटर, गोली लगने के बाद बदमाश अरेस्ट