वेडिंग सीजन में दिखना है खूबसूरत तो भूमि पेडनेकर के इन लुक्स को देखे
वेडिंग फंक्शन के लिए ड्रेस की तलाश कर रही हैं तो भूमि के इन आउटफिट्स से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इस तरह ड्रेस आप पर काफी जचेंगे. आइए जानें आप किस तरह के ड्रेस वियर कर सकती हैं.
व्हाइट स्टोन लहंगा – इस तस्वीर में भूमि ने व्हाइट कलर का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है. इस पर व्हाइट स्टोन लगे हुए हैं. लहंगे के साथ डीप हार्ट नेक ब्लाउज कैरी किया है. लहंगे के साथ सेम कलर का दुपट्टा कैरी किया है. ड्रेस के साथ बालों को खुला रखा है. चोकर और मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है.
धोती स्टाइल ऑउटफिट – भूमि ने इस तस्वीर में धोती स्टाइल ऑउटफिट कैरी किया है. शोल्डर पर गोल्डन कलर का श्रग भी कैरी किया है. इसके साथ भूमि ने बालों को खुला रखा है. चोकर और मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है.
फ्लोरल प्रिंट साड़ी – फ्लोरल प्रिंट की साड़ी भूमि पर काफी जच रही है. इस साड़ी के साथ ऑरेंज कलर का ब्लाउज कैरी किया है. बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ है. बिंदी और मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है.
येलो लहंगा – इस तस्वीर में भूमि ने येलो कलर का लहंगा पहना हुआ है. सिक्विन डिजाइन का ये लहंगा बहुत ही खूबसूरत है. इस लहंगे के साथ भूमि ने चोकर कैरी किया है. बालों को खुला रखा है. भूमि ने इस ड्रेस के साथ कड़े कैरी किए हुए हैं.