शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

Plane Crash in MP: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान बुरी तरह जल गया है। राहत की बात यह है कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के करैरा क्षेत्र में बहरेटा सानी गांव के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त विमान मिराज 2000 था। यह विमान खेत में गिरा और उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीण उनकी देखभाल कर रहे हैं।

एयरफोर्स के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान गुरुवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गए। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

वायुसेना के प्लेन के हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें…

मध्य प्रदेश परिवहन घोटाले की जांच कर रही एजेंसियों के लिए परीक्षा की घड़ी : उमा भारती

इंदौर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूल को तमिलनाडु से आया ई-मेल

औद्योगिक विकास में हरसंभव सहायता देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सीएम मोहन यादव

Back to top button