हैरान कर देगी ये खबर…ट्रेन के नीचे छिपकर तय किया 250 KM का सफर

MP Shocker: मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपका दिमाग़ चकरा जाएगा. दरअसल, इटारसी से जबलपुर आने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के S-4 बोगी के नीचे पहिये के पास बने ट्राली में एक व्यक्ति ने बैठ कर 250 किलोमीटर का सफर किया।

इसका खुलासा तब हुआ जब जबलपुर में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की रोलिंग परीक्षण के दौरान आउटर पर जांच के दौरान रेलवे के कर्मचारियों को S-4 बोगी के नीचे ट्राली पर एक व्यक्ति लेटा हुआ नजर आया।

टिकट के लिए नहीं थे पैसे
जबलपुर में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की रोलिंग परीक्षण के दौरान रेलवे कर्मचारियों ने जब उसे देखा तो होश उड़ गये।कर्मचारियों ने उसे वहां से निकाला।पूछताछ के दौरान शख्स ने बताया कि टिकट के लिए पैसा नही था।इस लिए सफर के लिए यह खतरनाक रास्ता अपनाना पड़ा।

युवकी की पहचान नहीं हुई
युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। कैरिज एंड वैगन विभाग (एसीएंडडब्ल्यू) के कर्मचारियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि युवक कौन है और वह कहां का निवासी है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच आरपीएफ को सौंप दी गई है।

यात्रियों से सुरक्षित और वैध यात्रा की अपील
रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के हवाले कर दिया। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे। इस प्रकार की खतरनाक यात्रा न केवल यात्री की जान जोखिम में डालती है, बल्कि रेलवे संचालन को भी बाधित कर सकती है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से सुरक्षित और वैध तरीके से यात्रा करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें…

पति की मौत के बाद पत्नी ने की अजीबोगरीब शर्त, चौंक गए डॉक्टर…

रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट… हादसे में बिल्डिंग के उड़े परखच्चे

कौन हैं IAS अफसर शैलबाला मार्टिन? 57 की उम्र में शादी, अब मंदिर में लाउडस्पीकर पर सवाल…

Back to top button