12th Fail Trailer: एकेडमिक चैलेंजेज पर बनी फिल्म ’12वीं फेल’ का ट्रेलर जारी

एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपने फैंस के लिए प्यार- मोहब्बत… से अलग हट कर पढ़ाई और एकेडमिक चैलेंजेज पर बनी फिल्म लेकर आ रहे हैं फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा। डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की नई फिल्म ’12वीं फेल’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

अभिनेता विक्रांत मैसी कई फिल्मों में अपना दमखम दिखा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से वह फिल्म ’12वीं फेल’ को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि इसका निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा कर रहे हैं, जो ‘मुन्ना भाई’ सीरीज और ‘3 इडियट्स’ जैसी शानदार फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं।
’12वीं फेल’ का टीजर दर्शकों को पसंद आया था और अब इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।

सूत्र: सोशल मीडिया

ट्रेलर में UPSC की तैयारी की झलक देखने को मिलती है।
फिल्म दुनिया के सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम यूपीएससी के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से प्रेरित है। 12वीं फेल की कहानी दिल्ली के मुखर्जी नगर से शुरू होती है, जहां हजारों बच्चे आईएएस और पीसीएस की तैयारी करते हुए नजर आते हैं। ये फिल्म उन सभी लोगों के लिए एक ट्रिब्यूट है, जो असफलताओं के बाद भी आगे बढ़ने का जज्बा रखते हैं और कभी हार नहीं मानते।

12वीं फेल का डायरेक्शन 3 इडियट्स के मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। फिल्म को जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। 12वीं 27 अक्टूबर 2023 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म में विक्रांत मेसी लीड रोल निभा रहे हैं। 12वीं फेल को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।  

Back to top button