light house की दीवार में दफ़न मिली 132 साल पुरानी चिठ्ठी…पढ़कर इंजिनियर के उड़े होश
अक्सर हम किताबों या दादी-नानी की कहानियों में सुनते कि पुराने समय में लोग अपने राज़ या खजाने के नक़्शे एवं दस्तावेज घरों में कही छुपा या दफ़न कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला स्कॉटलैंड में देखने को मिला! जहां एक ऐतिहासिक लाइटहाउस में रेनोवेशन का काम चल रहा था और इस दौरान वहां काम करने वाले इंजिनियरों को एक बोतल मिली, जिसमें एक चिट्ठी मौजूद थी. उसे जब खोलकर देखा गया तो इंजीनियरों के होश उड़ गए क्योंकि ये चिट्ठी 132 साल पुरानी थी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 36 वर्षीय इंजीनियर रॉस रसेल ने इस शानदार खोज के बारे में बीबीसी को बताया कि यह नोट वाकई में सनसनीखेज था. इसे देख मैं पूरी तरह से आश्चर्यचकित था. रसेल और उनकी टीम किर्ककोलम में कॉर्सवॉल लाइटहाउस के रेनोवेशन का काम कर रहे थे. तब उन्होंने लाइटहाउस की एक दीवार के अंदर से बोतल मिला. इस लाइट हाउस को 1817 में बनाया गया था.
इसमें छुपा है खजाने का नक्शा: लाइटहाउस के मालिक
लाइटहाउस के मालिक ने शुरू में मजाक में कहा था कि यह चर्मपत्र एक खजाने का नक्शा है. लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह 1892 में इंजीनियरों और लाइटहाउस के रखवालों द्वारा क्विल स्याही से लिखा गया एक संदेश था. वे कॉर्सवॉल चौकी के टॉप पर एक नए फ्रेस्नेल लेंस लगा रहे थे, जो एक तरह की रोशनी देने वाला लालटेन था. यह वही उपकरण था, जिस पर वर्तमान में इंजीनियर काम कर रहे थे.
क्या था आखिर उस चिट्ठी में?
इसके अलावा इस नोट पर ये बात लिखी कि लाइटहाउस में इस लालटेन को 1892 में जलाया गया था और इसे मई से सितंबर के महीनों के दौरान स्थापित किया गया था. इस काम को पूरा करने के बाद इंजीनियरों ने इस चिट्ठी को दीवार के अंदर बने एक खाली स्थान में डाल दिया जो अब तक दुनिया की नजरों से अनदेखी थी.
मीडिया से बात करते हुए टीम ने कहा कि ये पत्र हम लोगों के लिए काफी ज्यादा चौंकाने वाला है, लेकिन जब हम लोगों ने इसे पढ़ा तो ऐसा बिल्कुल नहीं था बल्कि इस चिट्ठी में तो इस बात के बारे में बताया गया था कि इस लाइटहाउस को कैसे बनाया गया था और इसमें ये लाइट कैसे लगाई गई है. इस चिट्ठी को पाने वाले रसेल कहना है कि ये पूरी तरीके से संयोग है. ऐसा हो सकता है कि ये हमारे लिए उनकी ओर से सीधा संदेश आया हो.
इस कहानी को जानने के बाद 32 वर्षीय रॉयल नेवी इंजीनियर ने BBC से बात करते हुए लिखा कि ये मेरे लिए जानना काफी ज्यादा दिलचस्प है कि एक सदी पुराना इतिहास इस तरीके से हम लोगों के सामने आ गया. ये देखना अपने आप में बड़ा खास है कि उस समय में भी जो काम किया गया वो पूरी तरीके से सही और इस तरह से आज भी टिका हुआ है. जबकि इस तरह के चीजें सैटेलाइट नेविगेशन के युग में देखने को मिल पाती है.
यह भी पढ़ें…
बच्चों के लिए Social Media इस्तेमाल बैन…ऑस्ट्रेलिया के पहल पर क्या है अन्य देशों का रुख
ISKCON को बड़ी राहत, हाईकोर्ट का बैन लगाने से इनकार…
Pakistan में शिया-सुन्नी को लेके जबदस्त बवाल? 150 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान…