म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के: हरियाणा की 16 बेटियां टोक्यो ओलंपिक में दिखाएंगी अपना जौहर
नई दिल्ली/चंडीगढ़। फिल्म दंगल के के इस चर्चित डायलाग ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के’ को हरियाणा की बेटियों ने सच कर दिखाया है।
इस बार हरियाणा की 16 बेटियों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय दल में जगह बनाकर अपना लोहा मनवाया है।
वहीं बेटियों के मुकाबले मात्र 13 बेटे ही दल में जगह बना पाए हैं।
टोक्यो ओलंपिक के लिए हरियाणा के 29 खिलाड़ी टिकट पक्का कर चुके हैं। हॉकी टीम का चयन होने से पहले तक 11 पुरुष और मात्र 7 महिला खिलाड़ियों का ओलंपिक में खेलना तय था।
भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा के बाद बेटियों ने इस बार भी दल में अपना दबदबा बना लिया।
हरियाणा की 16 बेटियां इस बार ओलंपिक खेलेंगी और उनके मुकाबले मात्र 13 पुरुष खिलाड़ी ही चयनित हुए हैं।
पिछले ओलंपिक में भारतीय दल में हरियाणा के 19 खिलाड़ी शामिल थे। इनमें 11 बेटियां और 8 पुरुष खिलाड़ी शामिल थे।
पांच महिला और मात्र तीन पुरुष खिलाड़ी ही दूसरी बार ओलंपिक में
प्रदेश के आठ खिलाड़ी लगातार दूसरी बार ओलंपिक में खेलेंगे। इनमें पांच महिला और तीन पुरुष खिलाड़ी हैं।
महिला खिलाड़ियों में हॉकी में रानी रामपाल, सविता पूनिया, मोनिका मलिक, नवजोत कौर और पहलवान विनेश फौगाट हैं।
वहीं पुरुष खिलाड़ियों में बॉक्सिंग में विकास कृष्ण, हॉकी में सुरेंद्र कुमार, एथलेटिक्स में संदीप कुमार शामिल हैं।
ओलंपिक में जगह बनाने वाली महिला खिलाड़ी
कुश्ती में विनेश फौगाट, अंशु मलिक, सोनम मलिक, सीमा, शूटिंग में यशस्वनी, मनु भाकर, बॉक्सिंग में पूजा,
हॉकी में रानी रामपाल, सविता पूनिया, मोनिका मलिक, नवजौत कौर, नवनीत कौर, नेहा गोयल, निशा, शर्मिला, उदिता
ओलंपिक में जगह बनाने वाले पुरुष खिलाड़ी
कुश्ती में बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, रवि दहिया, हॉकी में सुमित, सुरेंद्र कुमार,
बॉक्सिंग में अमित पंघाल, विकास कृष्ण, मनीष,
शूटिंग में अभिषेक, संजीव राजपूत, एथलेटिक्स में नीरज चौपड़ा, संदीप, राहुल