कोरोना: पिछले 24 घंटों में 1.61 लाख से अधिक नए मामले, 879 लोगों की मौत

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा जारी किया गया। इसके अनुसार, आज भी नए मामले 1.61 लाख से अधिक दर्ज किए गए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1,61,736 नए मामले रिकॉर्ड किए गए और 879 नए संक्रमितों की मौत दर्ज हुई है। इसके बाद महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में अब तक कुल संक्रमितों  की संख्या 1,36,89,453 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 1,71,058 है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से स्वस्थ होने के दर में गिरावट दर्ज की गई। लगातार 34वें दिन मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और इस क्रम में अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,64,698 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,22,53,697 है।

देश के सर्वाधिक संक्रमित राज्यों में से एक महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-91 संक्रमण के 9,621 नए मामले सामने आए और 86 मौतें दर्ज़ की गई हैं।

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज दर्ज 879 नए संक्रमितों की मौत में महाराष्ट्र से 258, छत्तीसगढ़ से 132, दिल्ली से 72, उत्तर प्रदेश से भी 72, गुजरात से 55, कर्नाटक और पंजाब से 52-52, मध्यप्रदेश से 37, राजस्थान से 25,

तमिलनाडु और झारखंड से 19-19, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से 14-14, और आंध्र प्रदेश व केरल से 11-11 नई मौतें दर्ज हुई हैं।

मंत्रालय इस बात पर जोर दे रही है कि 70 फीसद से अधिक संक्रमितों की मौत का कारण कोमोरबिड (comorbidities) यानि अन्य गंभीर बीमारियां हैं।

Back to top button