लखनऊ में किसानों के लिए 177 व्यावसायिक चबूतरे…जर्जर काॅम्पलेक्स का होगा पुनर्विकास
Lucknow News: पिछले काफी समय से किसानों द्वारा व्यावसायिक चबूतरे की मांग अब पूरी होती नज़र आ रही हैं। मड़ियांव कोतवाली केे पास सीतापुर रोड पर रेलवे लाइन के किनारे कब्जामुक्त करायी गयी जमीन पर किसानों के लिए 177 व्यावसायिक चबूतरे बनाये जाने को मंजूरी दे दी गई है।
LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरूवार को योजना का निरीक्षण करके इसी महीने चबूतरों का निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-3 में 15135 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही खरगापुर झील के संचालन व अनुरक्षण के लिए आरएफपी तैयार कराने के निर्देश दिये गये।
जर्जर काॅम्पलेक्स का पुनर्विकास
उपाध्यक्ष ने अलीगंज के सेक्टर-जी में बने व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निरीक्षण किया, जो कि काफी जर्जर हालत में है। समीक्षा में पाया गया कि भूतल की कुछ दुकानों को छोड़कर ऊपर के हाॅल आदि रिक्त हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने काॅम्पलेक्स के पुनर्विकास का प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि काॅम्पलेक्स काफी घनी आबादी व पाॅश इलाके में है। इसके पुनर्विकास से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-एन में कालोनी के बीच बनी दुकानों का निरीक्षण किया, जो कि कई वर्षों से बंद होने के चलते खण्डहर बन चुकी हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने दुकानों को तोड़कर वहां आवासीय/व्यावसायिक भूखण्ड नियोजित करने के निर्देश दिये।
सामुदायिक केन्द्र व लाइब्रेरी का निरीक्षण
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-6 में लगभग 820 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्मित की जा रही लाइब्रेरी और सेक्टर-एफ में 2300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्मित किये जा रहे सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में तेजी लाते हुए 02 महीने में प्रोजेक्ट पूर्ण कराने के निर्देश दिये। साथ ही लाइब्रेरी के संचालन व अनुरक्षण के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजरी सेल को आर0एफ0पी0 तैयार करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर जोनल अधिकारी माधवेश कुमार, रवि नंदन सिंह एवं देवांश त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता अजय गोयल एवं नीरज कुमार समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…
अवैध बांग्लादेशी बस्तियों पर चलेगा बुलडोज़र…निशाने पर राजधानी की 7 हजार झुग्गियां
Kasganj Murder Case में 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा…6 साल बाद मिला न्याय
New Year Liquor Sales: लखनऊ में जमकर छलके जाम, यूपी वाले गटक गए 700 करोड़ की शराब