National Creators Award: जया किशोरी और मैथिली सहित 23 युवा हस्तियों को मिला ‘नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड’

PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत मंडपम में पहले ‘राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार‘ प्रदान किए. पीएम मोदी ने लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार दिया। वहीं उन्होंने जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान जया किशोरी ने बताया कि वे कैसे समाज में बदलाव लाने का काम कर रही हैं।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

National Creators Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (8 मार्च) दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड समारोह मे शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। पीएम मोदी ने 3 इंटरनेशनल क्रिएटर्स और समेत 23 विजेताओं को इस पुरस्कार से नवाजा. राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार की शुरुआत इसी साल से की गई है। पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी और लोकगायिका मैथिली ठाकुर सहित कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया।

23 प्रतिभाओं का सम्मान
पीएमओ ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार के लिए अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता सामने आई है। पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए।’’ उसने कहा कि इसके बाद तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया।

सूत्र: सोशल मीडिया

सकारात्मक बदलाव के लिए रचनात्मकता उपयोग की परिकल्पना है ‘नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड’
इससे पहले जानकारी देते हुए पीएमओ ने कहा कि राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड) कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टतार प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है।इसके साथ ही सकारात्मक बदलाव लाने के वास्ते रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए इस पुरस्कार की परिकल्पना एक प्रारंभिक मंच के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा कि भारत, भारत का भविष्य आज कैसे निर्मित हो, इस पर चर्चा करने के लिए आप सभी यहां एकत्र हुए हैं। जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना ये देश का दायित्व होता है। आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्वों को पूरा कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य में ये अवॉर्ड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत बड़ा मोटिवेशन बनेगा। उनके काम को एक बहुत बड़ी पहचान मिलने वाली है। आज जिन्हें ये अवॉर्ड मिले हैं उन विजेताओं को बधाई देता हूं।

Back to top button