मेहोडा को जिले की आदर्श ग्रामसभा बनाना ही मेरा लक्ष्य: ग्राम प्रधान सचिन राय

जौनपुर (उप्र)। उप्र के जौनपुर जिले के सबसे युवा प्रधान 24 वर्षीय सचिन राय ने अपनी जीत ग्रामवासियों को समर्पित की है। सचिन राय ने कहा मेरी यह विजय सभी ग्रामवासियों की विजय है, सर्व समाज की विजय है।

उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामवासियों ने वोटों का कर्ज चढ़ाकर मुझे जो गांव की प्रधानी सौंपी है उसे मैं सूद सहित गांव के विकास के रूप में वापस करुंगा। अपनी इस मेहोडा ग्रामसभा को जिले की आदर्श ग्रामसभा बनाना ही अब मेरा लक्ष्य है।

अपने सभी कार्यकर्ताओं व सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए ग्राम प्रधान सचिन राय ने मेहोडा के सभी निवासियों से अपील की है कि जिस तरह से आपने मेरा हर कदम पर साथ देकर मुझे विजई बनाया है उसी तरह गांव के चहुंमुखी विकास में मेरा सहयोग करें।   

गौरतलब है कि जौनपुर जिले के मेहोडा गांव के प्रधान पद पर 24 वर्षीय सचिन राय ने जनपद के सबसे युवा प्रधान के रूप में 385 वोटों से जीत हासिल की है।

सचिन राय के ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल करने पर हैप्पी राय, आशीष राय, विपिन राय, अतुल राय, बादल राय, राजेश राय, विनीत राय, सुमित राय, विनोद राय, सुनील यादव, विजई यादव, अखिलेश यादव, केदार, महाबली व भीम सहित समस्त ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Back to top button