PM Modi: धर्मपथ से पीएम मोदी का रोड शो, अयोध्या में शंख वादन से स्वागत
Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या आ रहे हैं. इस दौरान वह 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा. पीएम मोदी देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
पहले पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
पीएम मोदी करीब 11 बजकर 15 मिनट पर पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, नई अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वह कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. दोपहर करीब सवा बारह बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन मंदिरों की नागर शैली के ‘शिखर’ की तर्ज पर गुंबद और भगवान राम के प्रतीक चिह्न धनुष-बाण से सुसज्जित है जिसका उद्घाटन शनिवार को किया जाना है.
स्थानीय सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार को कहा कि अयोध्या रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. नया भवन पुराने स्टेशन भवन के बगल में स्थित है. अयोध्या जिले में दो मुख्य रेलवे स्टेशन… अयोध्या शहर में स्थित अयोध्या जंक्शन और फैजाबाद शहर में अयोध्या कैंट (जो पहले फैजाबाद जंक्शन) हैं. स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य ‘रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड’ (राइट्स) द्वारा किया गया है जो रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम है और नवरत्नों में से एक है.
अयोध्या के वैभव मिश्र शंख वादन से रामलला की धरा पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे, जबकि बाबा विश्वनाथ की धरा काशी से आए मोहित चौरसिया डमरू वादन कर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेंगे. मथुरा के खजान सिंह और महिपाल अपनी टीम संग बम रसिया की छाप छोड़ेंगे. साथ ही मथुरा का लोकप्रिय मयूर नृत्य भी कई मंचों पर होगा. दीपक शर्मा, गोविंद तिवारी, माधव आचार्य समेत कई कलाकार अन्य मंचों पर अपनी टीम संग प्रस्तुति देंगे.
PM नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “पूरी दुनिया के राम भक्तों को लंबे समय से प्रतीक्षा थी, वे प्रतीक्षा 22 जनवरी को पूरी होगी. उस दिन भगवान राम लला अपने स्थान पर विराजमान हो रहे हैं. ये स्वप्न पूरा हो रहा है. ये हमारे लिए बहुत गौरव की बात है.”
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिख रहा है अयोध्या धाम।#नए_भारत_की_नई_अयोध्या pic.twitter.com/uV8W5MMjAR
— BJP (@BJP4India) December 30, 2023
अमृत भारत ट्रेन के अंदर कुछ लोग को गीताप्रेस गोरखपुर से लाया गया है, जिनसे पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे. सीमामढ़ी से भी कुछ लोग इस ट्रेन में आए हैं, जिनसे पीएम मुलाकात करेंगे. इसके अलावा कुछ अयोध्या के बच्चे भी अमृत भारत ट्रेन में हैं जिन्हें आज पीएम से मिलने का मौका मिलेगा. जिन कारीगरों ने इस ट्रेन को बनाया है उन लोगों से भी पीएम मुलाकात करेंगे.
बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कहा, ‘प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं. हम भी फूलों से उनका स्वागत करेंगे. अयोध्या का सौभाग्य कि प्रधानमंत्री जी यहां आ रहे हैं और अयोध्या में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सड़कें और पुल हैं. कई तरह की सौगात देने वाले हैं. अयोध्या का विकास हो रहा है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.50 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे से धर्म पथ और राम पथ पर रोड शो करेंगे. 11.30 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. 12.30 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. जबकि पीएम करीब एक बजे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने बताया, “सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. पूरे रास्ते पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सादे वर्दी में भी पुलिस बल पूरे जिले में तैनात हैं. यातायात की ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे आम व्यक्ति प्रभावित ना हो और सुरक्षित तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ले जाया जा सके.”
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर रामनगरी अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है. सभी प्रमुख स्थलों पर SPG, NSG और एटीएस तैनात हैं. इसके अलावा 3 DIG, 17 SP, 40 ASP, 82 DSP की ड्यूटी लगी है. 90 पुलिस इंस्पेक्टर अलग-अलग प्वाइंट्स पर तैनात किए गए हैं. 14 कंपनी पीएसी और 6 कंपनी सीआरपीएफ की तैनात हुई हैं.
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे पर केंद्रीय मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है। फ्लाइट्स आज से शुरू हो जाएंगी।”
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे पर केंद्रीय मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है। फ्लाइट्स आज से शुरू हो जाएंगी।” pic.twitter.com/v3kEaJIw3K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। वीडियो महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम से है जहां दीवारों पर भारतीय संस्कृति और कला को दर्शाती हुई खूबसूरत पेंटिंग की गई है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। वीडियो महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम से है जहां दीवारों पर भारतीय संस्कृति और कला को दर्शाती हुई खूबसूरत पेंटिंग की गई है। pic.twitter.com/Ho1jcF6IQT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या का दौरा करेंगे जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। वीडियो साकेत पेट्रोल पंप से है जहां सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या का दौरा करेंगे जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
वीडियो साकेत पेट्रोल पंप से है जहां सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया है। pic.twitter.com/lbukWcwdxq