एक्टर साहिल खान ने 26 साल लड़की संग की शादी, वेडिंग केक देख यूजर्स हुए हैरान

Sahil Khan Marries Milena Alexandra: सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जो बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर की शादी की तस्वीरें हैं. जिनमें वो खुद से 26 साल छोटी लड़की के साथ दुबई में बुर्ज खलीफा के नीचे पोज देते नजर आ रहे हैं

Sahil Khan Marries Milena Alexandra: बॉलीवुड फिल्म स्टाइल एक्टर साहिल खान ने अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा संग शादी कर ली है। यह ग्रैंड सेरेमनी दुबई की सबसे पॉपुलर बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। साहिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए इस नए सफर की शुरुआत की जानकारी दी। उनका लुक एक प्रिंसेस जैसा नजर आ रहा था, जिसे उनके क्राउन और लॉन्ग व्हाइट वेल ने और भी रॉयल बना दिया। वहीं, साहिल खान क्लासिक ब्लैक टक्सीडो में काफी डैशिंग दिखे। दोनों की जोड़ी एक परफेक्ट फेयरीटेल जैसी लग रही है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. साहिल खान ने खुद भी अपनी शादी की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. शादी के दिन साहिल ने क्लासिक ब्लैक टक्सीडो पहना, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं. वहीं, उनकी वाइफ मिलिना एलेक्जेंड्रा ने लॉन्ग स्लीव्स वाला सफेद खूबसूरत गाउन पहना, जिसमें वे किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं. इस ग्रैंड वेडिंग का एक खास आकर्षण उनका 6 मंजिला वेडिंग केक था।

साहिल (48) और मिलेना (21) की उम्र में 27 साल का अंतर है, लेकिन उम्र के इस अंतर के बाद भी दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग देखी जा सकती है। साहिल ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि मिलैना कम उम्र में भी बहुत समझदार हैं और यही चीज उनके रिश्ते को मजबूत बनाती है।

साहिल खान ने फिल्म ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज़ मी’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई थी। हालांकि, वह अब फिल्मी दुनिया से दूर फिटनेस इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। साहिल और मिलेना की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस इस जोड़ी को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। शादी की भव्यता, बुर्ज खलीफा का शानदार बैकग्राउंड और दोनों का परफेक्ट वेडिंग लुक किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन जैसा लग रहा है।

Back to top button