5000 New Note: जल्द जारी होगा ₹5000 का नया नोट…RBI ने दी बड़ी जानकारी?

5000 New Note: सोशल मीडिया पर वायरल खबर ने इन दिनों देशभर में हलचल मचा दी है। दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही ₹5000 का नया नोट जारी करने वाला है। यह खबर सुनकर लोग हैरानी में हैं, खासकर जब हाल ही में आरबीआई ने ₹2000 के नोट को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की थी

बता दें, वर्तमान में भारत में सबसे बड़ा नोट 500 का है. इसके अलावा, 200, 100, 50, 50 और 10 रुपये के नोट भारत में प्रचलित है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर से व्यापारी वर्ग और बड़ा लेनदेन करने वाले लोगों के बीच चर्चाएं शुरु हो गई है.

भारत में बड़े मूल्यवर्ग के नोटों का इतिहास
अगर इतिहास की बात करें, तो यह पहली बार नहीं है जब इतने बड़े मूल्यवर्ग के नोट की चर्चा हो रही हो। आजादी के बाद 1954 में ₹5000 और ₹10,000 के नोट जारी किए गए थे। इन नोटों का इस्तेमाल बड़े लेनदेन और व्यापार में किया जाता था। लेकिन 1978 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम लगाने के लिए ₹1000, ₹5000, और ₹10,000 के नोटों को बंद कर दिया।

क्या है वायरल खबर की सत्यता?
हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही खबर के मुताबिक, आरबीआई ने ₹5000 के नोट को लॉन्च करने की योजना बनाई है। इस अफवाह से व्यापारियों और आम जनता के बीच चर्चा का दौर शुरू हो गया है। आरबीआई ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है. किया जा रहा दावा एकदम फर्जी है. . इसका कोई आधार नहीं है. मौजूदा समय में ₹500 का नोट देश में सबसे बड़ा मूल्यवर्ग का नोट है। इसके अलावा ₹200, ₹100, ₹50, और ₹10 के नोट प्रचलन में हैं।

आरबीआई ने क्या कहा
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मामले में कहा कि पांच हजार रुपये का कोई भी नोट जारी करने की कोई भी योजना नहीं है. बड़े मूल्यवर्ग के नए नोटों को जारी करने के मूड में आरबीआई नहीं है. आरबीआई का कहना है कि देश की वर्तमान मुद्रा व्यवस्था देश की आर्थिक जरूरतों के लिए पर्याप्त है. बड़े बदलाव की कोई आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ें…

मादा व्हेल से मिलन के लिए समुद्री यात्रा, पार किया तीन महासागर…

Ajab Gajab: भारत का पहला रेस्टोरेंट…पैसे नहीं कूड़ा-कचरा देने पर देता है भर पेट खाना

Viral Video: रशियन महिला ने पहली बार चखी ‘जलेबी’, क्‍यूट रिएक्‍शन ने जीता दिल

Back to top button