6 OTT प्लेटफॉर्म का मजा एक साथ, अलग-अलग सब्सक्रिप्शन से छुटकारा…

OTT-Platform: आज कल ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट को देखना सब पसंद करते हैं. लेकिन हर एक के लिए अलग सब्सक्रिप्शन लेना बहुत मुश्किल पड़ता है। पर अब आप एक ही सब्सक्रिप्शन में कई सारे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुछ एग्रीगेटर ऐप्स और सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जो कई OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट एक ही जगह पर उपलब्ध कराती हैं. जैसे ‘Tata Play Binge’, ‘YuppTV’, या ‘SonyLIV बंडल’ आदि. यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होती है जो अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं. आइए जानते हैं कि यह कैसे संभव है और कौन-कौन से विकल्प हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बंडल सब्सक्रिप्शन

आज कल कुछ टेलिकॉम कंपनियां और ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता बंडल सब्सक्रिप्शन प्लान्स पेश कर रहे हैं. इसमें आपको एक ही प्लान में 6 या उससे अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस मिल सकता है. जैसे जियो, एयरटेल, या वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां अपने पोस्टपेड या ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ विभिन्न OTT सेवाएं मुफ्त या किफायती कीमत पर देती हैं.

अमेज़न प्राइम

अमेज़न प्राइम वीडियो का एक नया फीचर “प्राइम चैनल्स” है, जिसके तहत आप एक ही सब्सक्रिप्शन के साथ अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस पा सकते हैं. इसमें अतिरिक्त शुल्क के तहत आप अन्य प्लेटफॉर्म्स, जैसे Lionsgate Play, Eros Now आदि का कंटेंट देख सकते हैं.

OTT एग्रीगेटर

कुछ एग्रीगेटर ऐप्स और सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जो कई OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट एक ही जगह पर उपलब्ध कराती हैं. जैसे ‘Tata Play Binge’, ‘YuppTV’, या ‘SonyLIV बंडल’ आदि. ये सेवाएं एक ही सब्सक्रिप्शन में कई प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस देती हैं, जिससे आपको अलग-अलग सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती.

बैंक और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स

कुछ बैंक और क्रेडिट कार्ड भी विशेष ऑफर के तहत एक ही कार्ड से एकाधिक OTT प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त ऐक्सेस प्रदान करते हैं. कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर आपको साल भर के लिए कुछ OTT सेवाएं मुफ्त में मिलती हैं. इन सभी विकल्पों का उपयोग करके आप एक ही सब्सक्रिप्शन से विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म्स का आनंद ले सकते हैं, इससे अलग-अलग सब्सक्रिप्शन की झंझट से भी छुटकारा मिलता है.

Jio OTT Recharge Plans

वेब सीरीज, शो या फिर मूवी देखने के लिए इंतजार करना पड़ता है. कई बार OTT प्लेटफॉर्म पर अलग अलग रिचार्ज भी कराना पड़ता है. ऐसे में यूजर्स को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी है. लेकिन जियो ने इस झंझट से छुट्टी देते हुए कई प्लान पेश किए हैं. जियो अब यूजर्स को एक दर्जन से ज्यादा OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन दे रहा है. 

Back to top button