Box office: ’72 हूरें’ फिल्म रिव्यु
07 जुलाई को निर्देशक संजय पूरन चौहान की ’72 हूरें’ काफी विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी । फिल्म हिंदी सहित 9 और भाषाओं में मौजूद है।

72 हूरें नाम से काफी हद तक साफ हो जाता है कि ये फिल्म किस बारे में है| 72 हूरें उस इस्लामिक कॉन्सेप्ट की बात करती है, जिसमें लोगों को बरगलाया जाता है कि अगर वो जिहाद के नाम पर लोगों की हत्याएं करेंगे, तो उन्हें जन्नत नसीब होगी| वहां 72 हूरें उनका स्वागत करेंगी| ये फिल्म ऐसे दो लोगों के बारे में है, जो इस बहकावे में आ जाते हैं| फिल्म को लेकर काफी विरोध देखने को मिला। इन सबके बावजूद मूवी आसानी से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।
क्रिटिक्स ने फिल्म को ठीक ठाक स्टार्स दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक पंडित (फिल्म के को-प्रोड्यूसर) की यह फिल्म पहले दिन 50 लाख का कारोबार ही कर पाई है। हालांकि, यह शुरुआती अनुमान हैं, इनमें फेरबदल संभव है।
