इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट की ‘बाइबिल’ विजडन की रेस्ट ऑफ वर्ल्ड X1 में भारत के पांच खिलाड़ी

rohit sharma virat kohli

लंदन। इंग्लैंड को क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में उसके घर में जाकर हराना मौजूदा समय में बहुत मुश्किल है। वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो इंग्लैंड में अपने घर में खेले पिछले 30 वनडे मैचों में से 21 में जीत हासिल की है।

इंग्लैंड मौजूदा समय में वनडे वर्ल्ड कप की विजेता भी है। इंग्लैंड की वनडे टीम मौजूदा समय में काफी खतरनाक है। क्रिकेट की ‘बाइबिल’ कही जाने वाली पत्रिका विजडन ने इंग्लैंड को वनडे में उसके घर में मात देने के लिए रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन चुनी है।

विजडन ने इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए ये टीम चुनी है। विजडन का मानना है कि इंग्लैंड की मौजूदा टीम को इस टीम को हराने में मुश्किल हो सकती है। हाल में दुनिया भर के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए ये टीम चुनी गई है।

इस टीम में भारत के कप्तान विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है। विराट कोहली को इस रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन का कप्तान भी चुना गया है।

वहीं दुनिया भर के और खिलाड़ियों की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी जगह मिली है।

भारत के रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक बतौर ओपनर टीम में शामिल किए गए हैं। रवींद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है।

विजडन की इंग्लैंड के खिलाफ रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन-

रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान) बाबर आजम, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, मिशेल स्टार्क, शाहीन शाह अफरीदी,राशिद खान,जसप्रीत बुमराह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button