
एनटीपीसी, यूपीपीएससी व यूपीपीआरपीबी में बम्पर भर्तियां, यहाँ मिलेगी पूरी डिटेल व डायरेक्ट लिंक

नई दिल्ली। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 280 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। गेट 2021 स्कोर के आधार पर इन पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया 21 मई, 2021 से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी एनटीपीसी की आधिकारिक साइट ntpccareers.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
यूपीपीआरपीबी के विभिन्न पदों पर जारी है आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर कुल 9534 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। 15 जून आवेदन की आखिरी तारीख है।
इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर और पीएससी एवं अग्निश्मान द्वितीय अधिकारी के पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
यूपीपीएससी ने 15 स्पेशलिस्ट के 3620 पदों पर निकालीं हैं नौकरियां
पीडियाट्रिशियन (बाल रोग विशेषज्ञ) – 600
गायनकोलॉजिस्ट (प्रसूती रोग विशेषज्ञ) – 590
एनेस्थेटिस्ट – 590
जनरल सर्जन – 590
जनरल फिजिशियन – 590
ऑफ्थलमोलॉजिस्ट (नेत्र रोग विशेषज्ञ) – 75
ऑर्थोपेडिशियन (हड्डी रोग विशेषज्ञ) – 75
ईएनटी स्पेशियलिसट (कान, नाक, गला विशेषज्ञ) – 75
डर्मेटोलॉजिस्ट (त्वचा रोग विशेषज्ञ) – 75
साइकियाट्रिस्ट (मनोरोग विशेषज्ञ) – 75
रेडियोलॉजिस्ट – 75
पैथोलॉजिस्ट – 75
फोरेंसिक स्पेशलिस्ट – 75
पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट – 30
माइक्रोबायोलॉजिस्ट – 30
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर पीडियाट्रिशियन, जनरल सर्जन, गायनकोलॉजिस्ट समेत 15 स्पेशलिस्ट के कुल 3620 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
28 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर करने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।