संजय मांजरेकर ने फिर किया रविंद्र जडेजा का विरोध, WTC में सलेक्शन को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के पूर्व सदस्य व मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एकबार फिर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की मुखालफत की है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा के सलेक्शन पर संजय मांजरेकर ने सवाल खड़े किए हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर संजय मांजरेकर ने कहा, ‘आप टीम में स्पेशलिस्ट खिलाड़ी चुनते हैं, अगर आपको लगता है कि पिच सूखी है या टर्न ले रही है, तो आप जडेजा को लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल करते हो, इसका मतलब बनता है, लेकिन उन्हें बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना गया, मुझे लगता है टीम को इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।’
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत ने एक खिलाड़ी को उसकी बल्लेबाजी के लिए चुना और वह रविंद्र जडेजा थे। उनको टीम में चुनने का कारण उनकी लेफ्ट आर्म स्पिन नहीं थी। उनको उनकी बल्लेबाजी के लिए चुना गया और मैं हमेशा से इसके खिलाफ रहा हूं।’
गौरतलब है कि 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा को Bits and pieces (टुकड़ों में खेलने वाला) क्रिकेटर कहा था, जिसका जवाब जडेजा ने ट्विटर के जरिए दिया था। हाल ही में संजय मांजरेकर की एक ट्विटर यूजर के साथ चैट वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जडेजा को अंग्रेजी नहीं आती है।
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 15 रन बनाए और 7.2 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान जडेजा ने टिम साउदी को आउट किया। दूसरी पारी में जडेजा 16 रन बनाकर आउट हो गए।