उप्र: MCQ पैर्टन पर जुलाई माह में ऑनलाइन ली जाएंगी पॉलीटेक्निक की परीक्षा

Online Examinations

लखनऊ। उप्र के पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में किया जाएगा। यह परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी।

टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल (Technical education council) ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक पॉलिटेक्निक संस्थानों (सेमेस्टर की भी) के छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं जुलाई में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (Multiple Choice Question-MCQ) पैर्टन पर आधारित होगी। इस संबंध में जारी मीडिया रिपोर्ट में एक अधिकारी ने कहा, यह छोटी अवधि की बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) परीक्षा होगी। छात्रों को 90 मिनट में 50 एमसीक्यू का जवाब देना होगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में 22 जून को तकनीकी शिक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर द्वारा लिखे गए एक पत्र के माध्यम से पॉलिटेक्निक कॉलेजों के प्राचार्यों और निदेशकों को सूचित किया गया है कि, छात्र अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप और डेस्कटॉप पर अपने घर, साइबर कैफे से परीक्षा दे सकते हैं।

आदेश के अनुसार एमसीक्यू आधारित पेपर में सभी विषयों के सेक्शन शामिल होंगे, जबकि अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के पास एक ही पेपर होगा। वहीं अन्य सेमेस्टर के छात्रों के पास 50-50 अंकों के दो प्रश्न पत्र होंगे।

बता दें कि राज्य के 141 सरकारी और 1,217 निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लगभग 2.5 लाख छात्र नामांकित हैं। तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को सॉफ्टवेयर से परिचित कराने के लिए पॉलिटेक्निक संस्थानों को मॉक टेस्ट आयोजित करने की सलाह दी है।

मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा दो भागों में होगी। इसके अनुसार पॉलिटेक्निक अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा पहले और उसके बाद प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी।

परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button