गर्मियों में शरीर को ठंडा रखेगी मसाला नींबू शिकंजी, नोट करें यह आसान रेसीपी
गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए लोग सबसे ज्यादा नींबू पानी पीना पसंद करते हैं। भारतीय लोगों के लिए तेज धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए यह एक बेहतरीन ड्रिंक माना जाता है। अगर आप भी नींबू पानी पीने के शौकीन हैं तो सिंपल नहीं इस बार ट्राई करें मसाला नींबू शिकंजी।
मसाला नींबू शिकंजी बनाने के लिए सामग्री-
-नींबू का रस-1 चम्मच
– धनिया पाउडर-1/2 चम्मच
– काली मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच
– चीनी पाउडर-1 चम्मच
– चाट मसाला-1/2 चम्मच
– जीरा पाउडर- 1/2 चम्मच भूना हुआ
– आइस क्यूब-2
– सोडा वाटर- 1 कप
मसाला नींबू शिकंजी बनाने का तरीका-
मसाला नींबू शिकंजी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर आदि मसाले डालकर उन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इस बर्तन में एक से दो गिलास पानी और सोडा वाटर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
आप चाहें तो इन सामग्री को मिक्सर में भी डालकर मिक्स कर सकते हैं।
पानी मिक्स करने के बाद नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
नींबू रस मिक्स करने के बाद मिश्रण को गिलास में डालें और ऊपर से चाट मसाला, नींबू स्लाइस से गार्निश करके पीने के लिए सर्व करें।