टेस्ट सीरीज से पहले परिवार के साथ Quality Time बिता रहे भारतीय दिग्गज, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली। आईसीसी WTC फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज पर अपना ध्यान केंद्रित करना है। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज की शुरूआत 4 अगस्त से होगी।
मैदान पर वापसी के पहले भारतीय क्रिकेटरों को ब्रेक दिया गया है। खाली समय में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस दौरान अपने परिवार के साथ ब्रिटेन में मस्ती करते नजर आए। कई भारतीय क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं।
इन तस्वीरों में क्रिकेटर अपने पत्नी और बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। वह तस्वीर में नाश्ते का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपनी पत्नियों के साथ प्रसिद्ध स्मारक स्टोनहेंज देखने गए। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट नमूना।
रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे भी अपने परिवार के साथ सैर करने गए। तस्वीरों में रोहित और रहाणे को अपनी बेटियों के साथ दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन में रहाणे ने लिखा, काफी समय तक इनडोर रहने के बाद बाहर बच्चों के साथ दिन बीता।
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन पत्नी प्रीती नारायण के साथ समुद्र के किनारे का वीडियो पोस्ट किया।
टीम इंडिया को दिया गया ब्रेक समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ी 14 जुलाई को एकत्रित होंगे। जिसके बाद वे इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम डरहम में अभ्यास करेगी और वहीं पर टेस्ट सीरीज से पहले इंट्रा स्क्वायड मैच भी खेलेगी।