सोने-चांदी के भाव में आज भी गिरावट, कीमतों के लिहाज से यह महीना काफी खराब
नई दिल्ली। सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में आज भी गिरावट देखी गई। मंगलवार के मुकाबले आज बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 235 रुपये गिरकर 46773 रुपये पर खुली, वहीं चांदी 59 रुपये कमजोर होकर 67747 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से खुली।
बता दें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख में बदलाव के कारण नवंबर 2016 के बाद से सोने की कीमतों के लिहाज से यह महीना काफी खराब रहा।
12:31 बजे तक हाजिर सोना 1,761.80 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था। अमेरिकी सोना वायदा 0.1% गिरकर 1,761.80 डॉलर पर आ गया।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 46586 रुपये रह गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 42844 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है।
गोल्ड ज्वेलरी में सबसे ज्यादा काम आने वाला 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35080 रुपये पर आ गया है।
बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
विश्लेषकों का कहना है कि एमसीएक्स सोने को लगभग ₹46,000 का समर्थन है, जबकि ₹47600 पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।
इस महीने अब तक सोना करीब 2700 रुपये गिर चुका है। और पिछले साल के उच्चतम ₹56,200 से, कीमती धातु लगभग ₹10,000 प्रति 10 ग्राम नीचे है।