सोने की वायदा कीमत में तेजी, चांदी में गिरावट; जानें आज का रेट

gold silver

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में आज सोने की वायदा कीमत में तेजी और चांदी में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.35 फीसदी बढ़कर 47,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा आज 0.2 फीसदी गिरकर 68,826 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 0.9 फीसदी बढ़ा था और चांदी में 0.6 फीसदी की गिरावट आई थी। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से करीब 8300 रुपये नीचे है। 

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत

वैश्विक बाजारों में, सोने की दरें स्थिर रहीं। हाजिर सोना 1,800.85 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस सप्ताह इसमें 0.8 फीसदी की तेजी आई है।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट पर चिंताओं के बीच कमजोर इक्विटी बाजारों ने सोने का समर्थन किया। महामारी ने कई देशों को नए प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर किया है।

कोटक सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा कि, ‘अन्य कारकों में सोने को वायरस की चिंताओं, मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं और असमान वैश्विक आर्थिक सुधार का समर्थन मिला है।’

हीरा निर्यात में 20 फीसदी तेजी का अनुमान: क्रिसिल

अमेरिका और चीन के बाजार में सुधार आने से भारतीय हीरा उद्योग में इस साल 20 फीसदी निर्यात बढ़ने का अनुमान है।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बताया कि भारत से निर्यात होने वाले तराशे हीरे का 75 फीसदी हिस्सा अमेरिका और चीन में जाता है।

Back to top button