
अहमदाबाद: कोरोना कर्फ्यू में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, देखें तस्वीरें

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा शुरू हो चुकी है। भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा से पहले दर्शन और पूजन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पहुंचे। इससे पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे।

रथयात्रा के मद्देनजर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। बता दें कि भगवान जगन्नाथ की यह रथ यात्रा कोरोना कर्फ्यू के दौरान निकाली जा रही है ताकि लोग इसमें शामिल न हो सकें।

अधिकारियों के मुताबिक 144वीं रथयात्रा को सादा तरीके से निकाला जा रहा है और कम घंटों में ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। कोरोना कर्फ्यू के दौरान निकाली जा रही इस रथयात्रा में इस बार लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।


हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा 12 घंटे में पूरी की जाती थी लेकिन इस बार इसके 3-4 घंटे में ही पूरा होने का अनुमान है। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के मौके पर पूरे मंदिर को बहुत ही सुंदर सजाया गया है।


हर साल रथयात्रा में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिला करती थी लेकिन इस बार कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो सका है।