
लंदन की गलियों में एन्जॉय कर रहे अनुष्का-विराट, देखें तस्वीरें

लंदन। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बेटी वामिका संग इंग्लैंड में हैं।
अनुष्का लगातार सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपने बारें में फैंस को जानकारी दे रही हैं। एक बार फिर अनुष्का ने पति विराट संग अपनी एक फोटो शेयर की हैं

लापरवाही से सड़कों पर धूमती दिखीं अनुष्का
इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनुष्का कैप्शन में लिखती हैं, बस संयोग से बेफ्रिक होकर शहर के चारों ओर उछल-कूद कर रही थी…तभी मेरे बालों में मेरा हाथ चला गया..एक फैन ने मुझे देख लिया और मैं फोटो क्लिक कराने के लिए बाध्य हो गई । वह काफी खुश लग रहा था ..अपने फैंस के लिए कुछ भी।

लोगों का पसंद आया अनुष्का का अंदाज
फोटो में अनुष्का यूके की सड़कों पर हंसती-मुस्कुराती दिख रही हैं। फोटो में वह ऑलिव ग्रीन कार्डिगन और ब्लू जींस में दिख रही हैं।

वहीं फोटो में विराट ऑफ ह्वाइट पैंट और ब्लैक स्वेटशर्ट में डैशिंग दिख हैं। उनकी ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। अनुष्का का अपने फैन के लिए ये फीलिंग लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

मदरहुड एंजॉय कर रही हैं अनुष्का
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। अनुष्का-विराट ने अपनी बेटी वामिका का छठवां मंथ बर्थ डे सेलिब्रेट किया है।