पहली तिमाही में HUL को 2,100 करोड़ का शुद्ध लाभ, बिक्री भी बढ़ी

Hindustan Unilever

नई दिल्ली। FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी Hindustan Unilever Ltd (HUL) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,100 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी ने अपने एकीकृत शुद्ध लाभ में 10.7 फीसद की बढ़ोत्तरी की सूचना दी है।

कंपनी को इस तरह अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 2,100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी को पिछले साल इसी अवधि में 1,897 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि जून तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 13.21 फीसद की वृद्धि के साथ 11,966 करोड़ रुपये पर रही। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 10,570 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में HUL का कुल व्यय 14.68 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 9,546 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी का कुल व्यय वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 8,324 करोड़ रुपये पर रहा था।

रिजल्ट के बारे में HUL के सीएमडी संजीव मेहता ने कहा, ”चुनौतीपूर्ण माहौल में भी हमने आमदनी और लाभ दोनों में मजबूत प्रदर्शन किया है। तिमाही में हमारे प्रदर्शन में लचीलता रही है और यह हमारी क्षमताओं, हमारे ऑपरेशन्स की कार्यकुशलता एवं हमारे पोर्टफोलियो की आंतरिक ताकत को दिखाता है।”

BSE पर HUL के शेयर गुरुवार को 0.50 फीसद की बढ़त के साथ 2,446.15 रुपये पर ट्रेंड कर रहे थे। हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड भारत की एक प्रमुख कंज्यूमर गुड्स कंपनी है। यह ब्रिटिश एफएमसीजी कंपनी Unilever की अनुषंगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button