IBPS Clerk 2020: 2557 पदो के लिए आवेदन की प्रक्रिया पुनः शुरू, ऐसे करें आवेदन

6 नंवबर तक स्नातक उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को भी मिलेगा मौका

6 नंवबर तक स्नातक उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को भी मिलेगा मौका

नई दिल्ली। IBPS Clerk 2020 भर्ती परीक्षा के माध्यम से भरे जाने वाले 2557 पदो के लिए आवेदन की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दी गई है। जो candidate पहले आवेदन नहीं कर पाये थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही, 6 नंवबर 2020 तक योग्यता (स्नातक) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को भी आईबीपीएस ने मौका दिया है।

इससे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की घोषणा की है।

संस्थान द्वारा सोमवार, 19 अक्टूबर को ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके अनुसार उम्मीदवार अब 23 अक्टूबर से लेकर 6 नंवबर 2020 तक निर्धारित आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 अप्लीकेशन प्रॉसेस के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

आईबीपीएस ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 23 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की है, जो 6 नवंबर 2020 तक चलेगी।

आईबीपीएस क्लर्क 2020 नोटिस यहां देखें

आईबीपीएस क्लर्क 2020 नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक

आईबीपीएस क्लर्क 2020 ऑनलाइन अप्लीकेशन लिंक (23 अक्टूबर से 6 नवंबर तक)

कौन कर सकता है आवेदन?

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो. उनकी आयु 6 नवंबर 2020 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक न हो।

इन बैंकों में होनी है भर्ती

बैंक ऑफ बड़ौदा

केनरा बैंक

इंडियन ओवरसीज बैंक

यूको बैंक

बैंक ऑफ इंडिया

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

पंजाब नेशनल बैंक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

भारतीय बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक

बता दें कि आईबीपीएस ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 1557 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना पिछले माह जारी की थी। बाद में रिक्तियों की संख्या को बढ़ाकर 2557 तक कर दिया गया था।

वहीं, सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 अधिसूचना के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जानी है।

Back to top button