दिल्ली नाबालिग रेप: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, गाड़ी में बिठा कर की बात

delhi minor rape (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली। दिल्ली के कैंट इलाके के एक श्मशान घाट में नाबालिग बच्ची से कथित रेप के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

प्रदर्शन स्थल पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से उन्हें गाड़ी में ही बैठना पड़ा है। उन्होंने गाड़ी के अंदर बैठाकर पीड़िता के माता-पिता से बात की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज परिवार से मुलाकात करेंगे।

इस दौरान राहुल गांधी ने ट्वीट किया’ माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है।और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूँ।’

मंगलवार से घटना के विरोध में कुछ स्थानीय लोग श्मशान घाट के बाहर धरना देकर आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने कल घटना को लेकर ट्वीट कर कहा था कि दलित की बेटी भी देश की बेटी है।

दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुजारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की थी।

सीएम ने ट्वीट कर कहा था, ‘दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है। दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की जरुरत है।

दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कल पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, न्याय की इस लड़ाई में परिवार की हर संभव मदद करेंगे।’

क्या है पूरा मामला

दिल्ली कैंट इलाके के एक श्मशान घाट में मासूम बच्ची से कथित रेप के बाद हत्या कर परिवार को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर मंगलवार को बताया कि एक नाबालिग लड़की का उसके माता-पिता की सहमति के बिना रविवार रात ओल्ड नंगल श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

मां के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर श्मशान घाट के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया। एफएसएल और क्राइम टीम ने मौके से लिए सैंपल लिए।

मां का आरोप है कि बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने मां के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button