राहत: 24 घंटे में कोरोना के 38,628 नए मामले, 617 लोगों की मौत

corona patient died

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर आज शनिवार को राहत की खबर आई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,628 नए मामले आए हैं

जो कि बीते पांच दिनों के बाद सबसे कम है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के 44,643 नए मामले आए थे। वहीं गुरुवार को 42,982 नए मामले दर्ज किए गए थे। 

इसी अवधि में 617 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस दौरान 40,017 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में  एक्टिव मरीजों की संख्या इस समय 4,12,153 है। वहीं कुल मृतकों की संख्या  4,27,371 हो गई है। अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,10,55,861 है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार 

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंचने पर केंद्र सरकार ने खुशी जताई है। इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश में वैक्सीन की 50 करोड़ से अधिक खुराक लगा दी गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है कि टीके सभी लोगों तक पहुंचे और इस जानलेवा महामारी से छुटकारा मिले।

इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी धन्यवाद दिया, कहा कि इस अभियान में आपने जो भूमिका निभाई वह प्रशंसनीय है।

पवार ने कहा कि प्रारंभ में, प्रति दिन लगभग 2.5 लाख टीकों का उत्पादन किया गया था। आज यह बढ़कर लगभग 40 लाख प्रतिदिन हो गई है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के उत्पादन में कमी नहीं आने देंगे।

Leave a Reply

Back to top button