बीएमसी चुनाव: महापौर पद के लिए इन अभिनेताओं को उम्मीदवार बनाना चाहती है कांग्रेस

riteish deshmukh sonu sood milind soman

मुंबई। भारत के सबसे संपन्न नगर निगम बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए कांग्रेस ने खास रणनीति बनाई है। पार्टी ने आलाकमान को सुझाव दिया है कि महापौर पद के लिए उम्मीदवारों का एलान चुनाव से पहले ही कर दिया जाए।

पार्टी ने यह भी सुझाव दिया है कि महापौर पद के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे और अभिनेता रितेश देशमुख, मॉडल मिलिंद सोमन और कोरोना काल में लोगों की मदद कर सबका दिल जीतने वाले अभिनेता सोनू सूद जैसे प्रतिष्ठित नामों पर विचार किया जाए।

25 पन्नों के इस दस्तावेज का मसौदा शहर कांग्रेस के सचिव गणेश यादव ने तैयार किया है। यह दस्तावेज अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के प्रभारी सचिव एचके पाटिल के सामने पेश किए जाने की उम्मीद है।

युवा पीढ़ी पर कांग्रेस का फोकस

बताया जा रहा है कि मुंबई कांग्रेस ने सुझाव दिया है कि पार्टी को चुनाव से पहले मेयर के उम्मीदवार की घोषणा करनी चाहिए और पद के लिए ऐसे नामों को चुनना चाहिए, जिन पर कोई राजनीतिक दबाव न हो।

इसमें कहा गया है कि उम्मीदवार भी ऐसा होना चाहिए, जिनकी युवा पीढ़ी पर अच्छी पकड़ हो। मसौदे में पार्टी से युवा पेशेवरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्टार्ट-अप मालिकों को छवि-निर्माण अभ्यास के रूप में टिकटों की छोटी संख्या देने का भी आह्वान किया गया है।

शिवसेना से गठबंधन पर रणनीति स्पष्ट हो

रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारा रुख स्पष्ट नहीं है और हम शिवसेना की वर्तमान बीएमसी सरकार का विरोध कर रहे हैं या नहीं, क्योंकि हम राज्य स्तर पर उनके साथ गठबंधन की सरकार चला रहे हैं। ऐसे मुद्दों पर हमारी स्थिति ठोस होनी चाहिए, ताकि हम इसे लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचा सकें।

मौजूदा समय में इस भ्रम की वजह से बीएमसी सदन में कांग्रेस नहीं है। इसमें कहा गया है कि अगर कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला करती है, तो उसे तुरंत उन 147 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने की जरूरत है, जहां कांग्रेस के पार्षद नहीं हैं।

खासकर ऐसे क्षेत्र जहां वरिष्ठ नेताओं का असर ज्यादा नहीं है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस को वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) और एआईएमआईएम के खिलाफ अभियान शुरू करना चाहिए और उन्हें भाजपा की कोर टीम के रूप में पेश करना चाहिए।

सोनू सूद ने किया खंडन

मामले में सोनू सूद ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर के जरिए लिखा कि इन रिपोर्ट्स में जरा सी भी सच्चाई नहीं है। मैं आम आदमी बनकर ही खुश हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button