भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट: मध्यक्रम को लेकर चिंतित है टीम इंडिया, ये हो सकती है playing XI

लंदन। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड पर प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद अब विराट कोहली की टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले के लिए तैयार है। सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।

पहले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया काफी संतुलित नजर आई। भारत के टॉप आर्डर ने अब तक इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जबकि गेंदबाज काफी घातक साबित हुए हैं। चिंता भारत के मध्यक्रम को लेकर है। ऐसे में भारत की टीम में बदलाव संभावित है।

सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का खेलना तय है। उनसे हेडिंग्ले में भी नायाब पारी की उम्मीद होगी। दूसरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी खेलना तय है। 

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के मध्यक्रम में बदलाव की उम्मीद है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा को बाहर होना पड़ सकता है।

उनकी जगह अंतिम एकादश में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से भी टीम को उम्मीद रहेगी। 

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का खेलना तय है। पिछले दो मैचों में वह तेज-तर्रार पर छोटी पारियां खेले हैं। तीसरे मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।

हेडिंग्ले टेस्ट में ऑलराउंडर्स के तौर रवींद्र जडेजा का खेलना पक्का है। उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए हैं। अश्विन को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है। 

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के गेंदबाजों की चौकड़ी इस मैच में भी नजर आएगी। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज एक बार फिर धूम मचाएंगे।

भारत की संभावित एकादश

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहूल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button