
इस सीक्विन की साड़ी में दिलकश लग रही हैं अभिनेत्री हिना खान, यहां देखें तस्वीरें

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री हिना खान अब बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जौहर दिखा रही हैं। बीच-बीच में सोशल मीडिया के ज़रिए भी वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को खुश होने का मौका देती रहती हैं।


हाल ही में हिना खान ने बिग बॉस में शिरकत की थी। इस दौरान हिना सफेद रंग की सीक्विन साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आई थीं। अब हिना ने इस दौरान की कई दिलकश तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिनमें हिना की खूबसूरती देखते ही बन रही हैं।



हिना खान ने ये तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए शेयर की हैं। ये तस्वीरें हिना खान के फोटोशूट के क्लोजअप शॉट्स हैं। जिनमें हिना गज़ब की खूबसूरत लग रही हैं। हिना खान की इन तस्वीरों को देखखर उनके फैंस के भी पसीने छूट रहे हैं।



इन तस्वीरों में हिना खान के लुक की बात करें तो अभिनेत्री ने साड़ी पहनी हुई है लेकिन उसमें भी वो बेहद बोल्ड और हॉट नजर आ रही हैं। हिना खान ने गले में चोकर पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने मेकअप मिनिमल ही रखा है।


सीक्विन की साड़ी के साथ सीक्विन का ब्लाउस पहनकर हिना खान पोज दे रही हैं। वहीं उन्होंने अपने बालों को भी खुला ही रखा है। हिना खान की इन तस्वीरों पर उनकी दोस्त और टेलीविजन अभिनेत्री टीना दत्ता दत्ता ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुम कितनी सुंदर हो।’