आईपीएल 2021: SRH और DC का मैच नहीं होगा रद्द, जानिए क्या है कारण

T Natarajan tests positive for COVID-19

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज के आज खेले जाने वाले चौथे मैच पर मंडरा रहे संशय के बादल हट गए हैं। आईपीएल ने साफ किया है कि मैच रद्द नहीं किया जाएगा।

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सूचना दी गई है। कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद टी नटराजन ने खुद को बाकी टीम से अलग आइसोलेट कर लिया है।

आईपीएल ने साफ किया है कि बाकी सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया है और ऐसे में आज होने वाला मैच रद्द नहीं किया जाएगा। आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन और विजय शंकर नहीं खेल पाएंगे।

टी नटराजन में फिलहाल कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं। मेडिकल टीम की सलाह के बाद टी नटराजन के क्लोज कॉन्टैक्ट में आए छह खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।

विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फीजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जे, डॉक्टर अंजना वनन, लॉजिस्टिक मैनेजर तुषार खेडकर और नेट गेंदबाज पेरियासामी गणेशन के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button