यह कंपनी 299/ में दे रही है 4GB डाटा, और भी बहुत कुछ
अधिकतम डाटा देने के लिए टेलिकॉम कंपनियों में मची है होड़
नई दिल्ली। यूजर्स को अधिकतम डाटा उपलब्ध कराने हेतु टेलिकॉम कंपनियों होड़ मची हुई है फिलहाल इस रेस में Vi यानी वोडाफोन-आइडिया बाजी मरती नज़र आ रही है।
वोडाफोन-आइडिया यानी Vi यूजर्स के लिए 299 रुपये में हर दिन 4जीबी डेटा प्लान लेकर आई है।
यह प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर और डबल डेटा बेनिफिट के साथ आता है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में हर दिन 4जीबी डेटा मिलता है।
Also read
करोड़ों लोगों को मोदी सरकार ने दिया दीपावाली गिफ्ट, इस स्कीम को दी मंजूरी
प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस का भी फायदा होता है।
अन्य कंपनियां भी कई शानदार प्लान ऑफर कर रही हैं। इन प्लान्स में हर दिन 2/4जीबी तक डेटा, फ्री कॉलिंग के अलावा कई अडिशनल सर्विस भी फ्री मिलती हैं।
रिलायंस जियो का 249 रुपये वाला प्लान
28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोज 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान के सब्सक्राइबर्स देशभर में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं।
वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 1000 FUP मिनट्स मिलते हैं। 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में आपको जियो ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
एयरटेल का 298 रुपये वाला प्लान
300 रुपये से कम में आने वाले एयरटेल का यह प्लान काफी पॉप्युलर है। इस प्लान में रोज 2जीबी डेटा मिलता है।
28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में देश भर में किसी भी नेटवर्क पर करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
प्लान के सब्सक्राइबर्स को एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
इसके साथ ही इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।