BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित की टीम, चोटिल रोहित की जगह राहुल बने उप-कप्तान

BCCI की मेडिकल टीम रोहित और इशांत शर्मा पर रखे हुए है नजर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 टीमों का ऐलान किया है। वनडे और टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है।

संयुक्त अरब अमीरात में जारी IPL में पिछले दो मैच में नहीं खेल पाने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया है।

उन पर और इशांत शर्मा पर BCCI की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। फिट साबित होने पर उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।

T20 टीम: विराट कोहली (Captain), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती

वनडे टीम: विराट कोहली (Captain), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

टेस्ट टीम: विराट कोहली (Captain), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज

Back to top button