
चश्मा लेकर भागा शरारती बंदर, फिर घूस लेकर किया वापस; देखें फनी वीडियो

सोशल मीडिया पर अकसर फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक शरारती बंदर का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में बंदर एक शख्स का चश्मा लेकर कहीं ऊपर चढ़ गया।
उस शख्स को चश्मे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद उसने ऐसा तरीका अपनाया कि उस बंदर ने खुद उसका चश्मा वापस कर दिया।
दरअसल, जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है, उसमें दिख रहा है कि एक बंदर किसी शख्स का चश्मा उतारकर भाग गया और जाल पर जाकर बैठ गया।
शख्स ने बंदर से अपना चश्मा लेने की खूब कोशिश की, जब बात नहीं बनी तो दूसरा तरीका अपनाया। उसकी यह तरकीब देखकर सोशल मीडिया यूजर खूब तारीफ कर रहे हैं।
शख्स ने एक फ्रूटी की पैकेट के सहारे बंदर से अपना चश्मा वापस लिया। जब वह बंदर को फ्रूटी दे रहा था तो वह उससे वापस अपना चश्मा मांग रहा था।
यहां देखें वीडियो
आखिरकार उस शख्स ने जब फ्रूटी का पैकेट बंदर को दिया तो बंदर ने उसे ले तो लिया लेकिन दूसरे हाथ से शख्स का चश्मा भी उसे वापस कर दिया। इसके बाद बंदर फ्रूटी का पैकेट लेकर उसे चूसने लगा।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर चटकारे लेते हुए यूजर्स मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं, किसी का कहना है कि यह बंदर घूसखोर है तो कोई शख्स को बुद्धिमान बता रहा है।