उप्र पुलिस भर्ती में अंक को लेकर अहम सूचना जारी, यहां जानें पूरी डिटेल

उप्र पुलिस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) लखनऊ ने 1329 पदों पर होने वाली एसआई, एएसआई लिपिक सीधी भर्ती 2020 के मूल्यांकन में नॉर्मलाइनजेशन अंक लेकर अहम सूचना जारी की है।

मंगलवार को जारी नोटिस में उपनिरीक्षक गोपनीय, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक, लिपिक एवं सहायक उपनिरीक्षक लेखा की सीधी भर्ती-2020 के मूल्यांकन में नॉर्मलाइजेशन अंक को लेकर कहा गया है कि प्रत्येक विषय का नॉर्मलाइजेशन अंक 35 फीसदी होगा।

यूपीपीबीपीबी के नोटिस के अनुसार, यूपी पुलिस एसआई गोपनीय, एएसआई लिपिक और एएसआई लेखा भर्ती की परीक्षा को लेकर 03-11-2021 को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की गई है। जिसके बिंदु 5 व 6 छह में नॉर्मलाइजेशन के बारे में बताया गया है।

बिन्दु-5 : बोर्ड, अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार लिखित परीक्षा एक ही तिथि को एक पाली अथवा एक से अधिक पाली अथवा एक से अधिक तिथियों में आयोजित कर सकता है।

बिन्दु-6 : प्रत्येक पाली के प्रश्नपत्र अलग-अलग होंगे और जरूरी होने पर अंकों के प्रसामान्यीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

बोर्ड ने आगे कहा है कि ऑनलाइन परीक्षाओं में एक से अधिक प्रश्नपत्र होने पर होने की स्थिति में प्रश्नपत्रों का कठनाई स्तर (Difficulty Level) की असमानता को नगण्य करने के लिए लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों का नॉर्मेलाइजेशन किया जा सकता है।

कई पालियों में व कई प्रश्नों की ऑलाइन लिखित परीक्षा आयोजित किए की स्थिति में नियमानुसार जहां भी अंक शब्त का प्रयोग किया गया है उसका आशय प्रासामान्यीकृत (Normalized ) अंक होगा। यह प्रत्येक विषय के लिए 35 प्रतिशत और कुल 40 प्रतिशत होगा।

बता दें कि यूपी पुलिस की एसआई सीधी भर्ती परीक्षा 2021 शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी 1329 पदों के लिए यूपी पुलिस एसआई,एएसआई लिपिक व एएसआई लेखा परीक्षा की डेट जारी होने का इंतजार है। उम्मीद है कि पुलिस भर्ती बोर्ड इस संबंध में जल्द ही सूचना जारी करेगा।

यूपीपीबीपीबी के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ऐसे अभ्यर्थी जिनके आवेदन सही पाए जाएंगे उनसे 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए शामिल होने की अपेक्षा की जाएगी। इस परीक्षा में चार विषयों का एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा।

देखें विषय और उनके अंक-

क्र.—————— विषय ——————-अधिकतम अंक

1- सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान———-100 अंक

2- सामान्य जानकारी/सामयिक विषय—–100 अंक

3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा—-100 अंक

4-  मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा –100 अंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button