कोरोना: केरल को छोड़ शेष भारत से बीते 24 घंटे में सिर्फ 4,548 नए मामले

corona vaccination in india

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी का प्रभाव अब काफी कम होता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 10,302 नए केस ही सामने आए हैं। इनमे से भी अकेले केरल से 5,754 मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

देश में अब कोरोना के सिर्फ 1,24,868 एक्टिव केस रह गए हैं, जो बीते 531 दिनों में सबसे कम हैं। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.36 प्रतिशत ही रह गए हैं।

इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 267 लोगों की मौत भी हुई है, जबकि इसी अवधि में केरल में 49 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके साथ ही देश में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 44 लाख 99 हजार 925 हो गई है।

कोरोना के मामले बढ़ने पर राजस्थान सरकार ने बुलाई बैठक

राजस्थान में तीन महीने से अधिक समय बाद कोरोना से मौत दर्ज होने के बाद राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामले पर चर्चा हुई।

अधिकारियों के मुताबिक गहलोत ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने की संभावना तलाशने और इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Back to top button