NZ को क्लीन स्वीप कर भारत ने की पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी

IND vs NZ T20 Series

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

तीन या इससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड इससे पहले पाकिस्तान के नाम दर्ज था, अब भारत भी उसके साथ बराबरी पर आ गया है।

यह छठा मौका है, जब टीम इंडिया ने तीन से ज्यादा मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। भारत और पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान ने पांच बार यह कारनामा किया है। इंग्लैंड चार बार और दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन बार यह कर चुकी है।

भारत ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 3-0, 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0, 2019 में फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0, 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0 और अब फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने लगातार आठवीं टी20 इंटरनैशनल सीरीज पर कब्जा जमाया है। टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रनों से हार के मामले में यह न्यूजीलैंड की चौथी सबसे शर्मनाक हार है।

इससे पहले न्यूजीलैंड को 2010 में पाकिस्तान ने 103, 2017 में दक्षिण अफ्रीका ने 78 और 2019 में इंग्लैंड ने 78 रनों से हराया था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्तमान सीरीज का तीसरा और आख़िरी मैच कोलकाता में खेला गया, जिसे भारत ने 73 रनों से अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 17.2 ओवर में 111 रनों पर ही सिमट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button