पेटीएम के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, शेयरों में छह प्रतिशत की तेजी

paytm

मुंबई। वित्तीय लेन-देन की दिग्गज कंपनी पेटीएम के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। लिस्टिंग के बाद लगातार दो दिनों से बुरी तरह गिर रहे पेटीएम के शेयरों में आज तेजी देखी गई।

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर बीएसई पर आज लगभग छह प्रतिशत की तेजी के साथ वापसी करते दिखे और इसका मूल्य 1447 रुपये पर पहुंच गया।

कल ये था पेटीएम के शेयरों का हाल

22 नवंबर को लिस्टिंग के दूसरे दिन भी पेटीएम का शेयर 1,360.30 रुपये पर बंद हुआ था, जो इसके 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस से 35 प्रतिशत से भी ज्यादा नीचे के स्तर पर था।

लिस्टिंग वाले दिन बीते गुरुवार को यह 27 फीसदी तक टूटकर बंद हुआ था। आज सुबह बाजार की शुरुआत के दौरान बीएसई पर इसका शेयर 5.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,437 रुपये पर पहुंचा था और अब छह फीसदी बढ़ोतरी हो गई है। 

पेटीएम फाउंडर ने एलन मस्क से की तुलना 

पेटीएम के फाउंडर और सीइओ विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के आईपीओ की असफलता के बाद इसकी तुलना टेस्ला से करते हुए खुद अपने और एलन मस्क के बीच समानता स्थापित करने की कोशिश की है।

विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट करते हुए याद दिलाया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली मस्क की कंपनी टेस्ला के स्टॉक पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव झेलने वाले स्टॉक थे, लेकिन कंपनी ने वर्षों के संघर्ष के बाद एक मजबूत मुकाम हासिल किया और दुनिया की सबसे ज्यादा मजबूत कंपनी बन गई।

27 नवंबर को निदेशक मंडल की बैठक 

बता दें वन97 कम्युनिकेशन के निदेशक मंडल कंपनी के तिमाही वित्तीय नतीजों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए 27 नवंबर को बैठक करेंगे। इसके बाद जुलाई-सितंबर के नतीजों के आंकड़े जारी होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button