IPL 2022 का पहला मैच इस दिन खेले जाने की संभावना, मिले संकेत

bcci ipl

नई दिल्ली। 2022 में आइपीएल के 15वें संस्करण की शुरूआत कब से और किस मैदान पर हो सकती है, इस बात के संकेत मिल गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 अप्रैल से आइपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हो सकती है और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपक में खेले जाने की संभावना है। इस सीजन से दो नई टीमें भी देखने को मिलेंगी, जिसमें एक अहमदाबाद, जबकि दूसरी लखनऊ की टीम है।

इन दोनों टीमों की घोषणा के बाद अगले सीजन को लेकर फैंस की बेकरारी बढ़ गई है, क्योंकि आइपीएल 2022 दस टीम वाला टूर्नामेंट होगा।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले सीजन के कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन बीसीसीआइ ने प्रमुख हितधारकों को आंतरिक रूप से अवगत करा दिया है कि चेन्नई में आइपीएल 2022 अभियान शुरू करने के लिए 2 अप्रैल सबसे संभावित दिन है। दो नई टीमों के जुड़ने से 15वें सीजन में मैचों की संख्या में वृद्धि होगी।

बीसीसीआइ ने आंतरिक रूप से चर्चा की है कि आइपीएल 2022 सीजन 60 दिनों से अधिक चलेगा, जिसमें फाइनल को जून के पहले सप्ताह में आयोजित कराए जाने का विचार है।

रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि प्रत्येक टीम के पास 14 लीग मैच होंगे, जिसमें सात घरेलू और इतने ही मैच बाहर खेलने को मिलेंगे। टूर्नामेंट के मौजूदा प्रारूप को बरकरार रखा जाएगा।

संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आइपीएल 2021 का विजेता चेन्नई सुपर किंग्स था, जो उसे उद्घाटन मैच के लिए मेजबानी का अधिकार देगा।

सीएसके के चौथे टाइटल जीतने के सेलिब्रेशन इवेंट में बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने घोषणा की थी कि आइपीएल 2022 को भारत में कराने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button