वेब सीरीज ‘आर्या 2’ में नज़र आया सुष्मिता सेन का क्रूर लुक, जल्द होगी रिलीज़

Aarya 2 teaser: Sushmita Sen is back for revenge
arya 2 web series

इस साल के इंटरनेशनल एम्मी अवार्ड्स में बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नामांकित हुई वेब सीरीज ‘आर्या’ का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है। ‘आर्या 2’ ने सुष्मिता सेन के क्रूर लुक के रोमांचक टीजर के साथ इंटरनेट पर धूम मचा रखी है।

प्रशंसक आगामी सीजन के लिए अपने उत्साह को रोक नहीं पा रहे हैं, ‘आर्या 2’ की शूटिंग से सुष्मिता सेन ने अपनी पसंदीदा यादें भी अब साझा की है। 

वेब सीरीज ‘आर्या 2’ की एक घटना के बारे में बात करते हुए सुष्मिता सेन ने कहा कि ऐसा एक स्पेशल सीन है जिसे हमने जयपुर के एक हेलीपैड पर शूट किया था,

इस सीन का एक फार्मूलेशन था। यह एक महत्वपूर्ण दृश्य था, जिसमें 24 मिनट का लंबा टेक था जिसे एक ही बार में और कई वेरिएशन्स के साथ शूट किया गया था।

सुष्मिता ने आगे बताया, “यह सीजन 2 के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीक्वेंस था। राजस्थान में ऑफ सीजन बारिश नहीं होती है लेकिन हर 24 मिनट के लंबे टेक के अंत में बिजली चमक रही थी और बारिश हो रही थी, सिर्फ हमारे लिए।

उन्होंने बताया हमें एक अद्भुत बैकड्रॉप मिला। हमारे निर्देशक को भी प्राकृतिक आवाजें पसंद हैं वह इसे देखकर रोमांचित हो गए थे। उन्होंने कहा भी कि यह इससे बेहतर नहीं हो सकता था।” 

वेब सीरीज ‘आर्या 2’ में सुष्मिता सेन के किरदार के कुछ अतरंगी शेड्स इसके मेकर राम माधवानी ने बनाए हैं। उनकी एक फिल्म ‘धमाका’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

सुष्मिता के अलावा वेब सीरीज ‘आर्या’ में पिछले सीजन के सितारों चंद्रचूड़ सिंह, नमित दास और सिकंदर खेर ने खूब मेहनत की थी।

इस बार भी कुछ नए सितारों और किरदारों के साथ वेब सीरीज ‘आर्या 2’ के लिए हवा अभी से बननी शुरू हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button