Ind vs NZ: रचिन रवींद्र ने बचाई न्यूजीलैंड की लाज, भारत से छिटकी जीत

India vs New Zealand Test

कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का नतीजा ड्रा रहा।

रोमांचक मैच में भारत जीत से एक विकेट दूर रहा। आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में भारत का ये दूसरा मुकाबला ड्रा रहा है।

284 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 98 ओवर अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोए। आखिरी के 52 गेंदों में भी भारतीय गेंदबाज आखिरी विकेट नहीं ले सके।

इस तरह मुकाबले का नतीजा ड्रा रहा। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2017 के बाद ये पहली बार है जब भारत में कोई टेस्ट मैच ड्रा हुआ है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले सात मैचों में पहली बार कोई मुकाबला ड्रा कराया है।

रचिन ने न्यूजीलैंड को बचाया

न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में टेस्ट डेब्यू करने वाले रचिन रवींद्र ने शानदार खेल दिखाया और टीम को हार से बचा लिया। रचिन ने 91 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 18 रन बना पाए, लेकिन उन्होंने अपना विकेट नहीं खोया।

यही वजह रही कि भारतीय टीम आखिरी विकेट नहीं चटका पाई। यहां तक कि भारत को करीब 9 ओवर का खेल मिला, जिसमें उनको आखिरी विकेट लेना था, लेकिन रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल नाकाम रहे।

मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 284 रन के जवाब में 4/1 से आगे खेलते हुए शानदार खेल दिखाया। टाम लाथम और विलियम समरविले ने 31 ओवर में 75 रन जोड़े।

अंतिम दिन लंच के बाद पहली गेंद पर उमेश यादव ने नाइट वाचमैन विलियम समरविले को 36 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। तीसरी सफलता भारत को आर अश्विन ने दिलाई, जिन्होंने टाम लाथम को बोल्ड किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button